रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले में गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर सेल्समैन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए 5.19 लाख रुपए की वसूली के निर्देश दिए गए है। ये मामला हनुमना विकासखण्ड की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पटेहरा का है। बताया गया कि पटेहरा दुकान में खाद्यान्न वितरण की लगातार शिकायत एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक पहुंची। ऐसे में विभाग ने दुकान की जांच कराई। निरीक्षण के दौरान पटेहरा दुकान में 97 क्विंटल 41 किलो गेंहू और 91 क्विंटल 96 किलो चावल की हेराफेरी पाई गई। प्रतिवेदन बनाकर जिला प्रशाासन को भेजा गया। गंभीर अनियमितता मानते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने हनुमना सहकारिता निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। तब सेल्समैन राजेश पटेल के विरूद्ध मऊगंज थाने में एफआईआर हुई। इसके साथ ही सेल्समैन से 5.19 लाख की वसूली के लिए एसडीएम हनुमना को आवेदन दिया गया है। यह कार्यवाही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत की गई है।