enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हुए प्रमोट, 27 को मिला IAS कैडर.....

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हुए प्रमोट, 27 को मिला IAS कैडर.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मप्र में राज्य प्रशासनिक सेवा(SAS) के 27 अधिकारियों को आईएएस कैडर में प्रमोशन मिला है। दो सालों (2020-21 और 2021-22) की डीपीसी यानि (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) में कुल 33 अफसरों के नाम शामिल किए गए थे। इस डीपीसी के बाद 27 SAS अफसर प्रमोट किए गए हैं।
साल 2021 की DPC में इन्हें मिला आईएएस कैडर
जिन SAS अफसरों को आईएएस कैडर में प्रमोशन मिला है केंद्रीय कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर मल्लिका निगम नागर, कीर्ति खुरासिया और संघमित्रा गौतम, राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, अजीजा सरशर जफर, सपना पंकज सोलंकी, मंजूषा विक्रम राय, संजना जैन, शुचिस्मिता सक्सेना, जगदीश कुमार गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी को 2021 में हुई रिक्तियों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुना गया है।
2022 की डीपीसी में ये बने आईएएस
साल 2021-22 की डीपीसी में देवेंद्र कुमार नागेंद्र, मनोज कुमार सरियाम, जीएस धुर्वे, राम प्रकाश अहिरवार, अभय सिंह ओहरिया, संदीप करकेट्टा, रेखा राठौर, अंजलि जोसफ, नवनीत कुमार धुर्वे, सोजन सिंह रावत, अर्चना सोलंकी और वंदना शर्मा का चयन वर्ष 2022 में हुई रिक्तियों को भरने के लिए किया गया है।

Share:

Leave a Comment