enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जेल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा....

जेल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- केंद्रीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस कारागार में बंद कैद की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर लगते ही स्वजन पहुंचे और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक जेल के बाहर स्वजनों का विरोध चलता रहा। उनका आरोप है कि संदिग्ध हालात में कैदी की मौत हुई है और इसकी जांच होनी चाहिए।

अधारताल थाना अंतर्गत कटरा गौरी शंकर मंदिर के समीप किराए के मकान में रहने वाले मोनू विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष पिता बालकृष्ण विश्वकर्मा जो कि गैस सिलेंडर वितरक था जिसके विरुद्ध दो विभिन्न मामलों में वारंट जारी थे, अधारताल पुलिस ने संबंधित युवक को 17 जून को गिरफ्तार किया, जिसे पहले थाने में ही बंद रखा, फिर रविवार को संबंधित युवक को जेल भेज दिया। पुलिस की जानकारी के अनुसार वह शराब और नशीले इंजेक्शन का आदि था।

जेल में बंद रहने के दौरान मोनू की तबीयत खराब हुई थी। उसे पहले जेल अस्पताल में भर्ती किया गया था, इसके बाद हालत खराब हुई तो मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मृतक युवक के स्वजन ने जेल प्रबंधन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि लापरवाही के चलते उनके बेटे की मौत हो गई है, जिसकी सख्त से सख्त जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Share:

Leave a Comment