enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,कि मां नर्मदा कि पूजा अर्चना.....

अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,कि मां नर्मदा कि पूजा अर्चना.....

अनूपपुर (ईन्यूज एमपी)-दो दिवसीय अमरकंटक दौरे में पहुंचे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हॉलिडे होम्स में विश्राम के बाद नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल ने की नर्मदा उद्गम स्थल पूजा-अर्चना की। नर्मदा उद्गम स्थल के भ्रमण के बाद, उद्गमस्थल परिसर पर मौजूद 11 रूद्र महादेव मंदिर में रुद्रा अभिषेक किया। इसके बाद सीएम धर्मपानी रेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। अमरकंटक की धरा पर सीएम का रात्रि विश्राम हुआ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमरकंटक दौरे पर कहा कि भले ही भाजपा सरकार ने 370 हटाई हो, लेकिन राज्य विघटित कर दिया है। कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ धोखा किया है। राम मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है, इनके (भाजपा) कहने से नहीं। इनका अब तक जो दिखाई देता है वह यह है कि ना तो इन्हें राम से मतलब है और ना ही हनुमान से।

इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है। इनकी आस्था नहीं है। अगर आस्था इनकी होती, तो जिस प्रकार से आदिपुरुष पिक्चर आई है। उस पर बैन लगा दिया जाता। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के द्वारा प्रोजेक्ट फिल्म है। जिस तरह से हम सब के मन में भगवान राम एवं हनुमान की छवि बनी हुई। उसे बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रोकना था तो सेंसर बोर्ड सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। तब फिल्म पर रोक क्यों नहीं लगाई। यह फिल्म कैसे पास हो गई? इसकी जांच होनी चाहिए एवं कार्रवाई होनी चाहिए।

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सुख-शांति के प्रार्थना के लिए पूजा अर्चना करने अमरकंटक आया था। मां नर्मदा का आशीर्वाद प्रदेश के लोगों को मिले और अच्छी बारिश हो इसकी प्रार्थना की। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में होती है। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मॉडल की चर्चा तो देशभर में हैं। समाज का साधु संतों का सभी का विचार लेने के बाद नशा बंद की ओर आगे बढ़ेंगे। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में छत्तीसगढ़ के हिस्से में आने वाले पर्यटक स्थलों को बढ़ाने की बात कही।

बीजापुर में नक्सली सरकार की मूवमेंट से पीछे हटे हैं, जिसकी बौखलाहट में कुछ मोमेंट कर रहे हैं। नक्सलियों ने डर कर यह कार्य किया है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोटा सीट हारना कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति रही है। उसके भरपाई हम सब मिलकर करेंगे।

अमित शाह के दौरे को लेकर बोले सीएम इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। किसी के दुख सुख में यह खड़े नहीं हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि छत्तीसगढ़ के विकास में केंद्र सरकार सदैव बाधा डालने का कार्य किया है, छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है।

Share:

Leave a Comment