enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज एमपी आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,बालाघाट में रोड शो के बाद जनसभा....

आज एमपी आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,बालाघाट में रोड शो के बाद जनसभा....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी के तहत गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट आएंगे। यहां वे रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर निकाली जा रही गौरव यात्रा का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बड़े नेता भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


शाह करीब 2 घंटे तक बालाघाट में रहेंगे। वे यहां छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 4 बजे हेलिकॉप्टर से बालाघाट के पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां स्वागत के बाद कार्यक्रम स्थल तक उनका रोड शो होगा।

सभा के बाद हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा

करीब 15 मिनट तक चलने वाले रोड शो के बाद शाह उत्कृष्ट विद्यालय, बालाघाट के मैदान में पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 5.25 बजे सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वे 5.40 बजे हनुमान मंदिर से पुलिस लाइन हेलिपैड के लिए निकलेंगे। यहां से शाम 6 बजे हेलिकाॅप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि यह नक्सल प्रभावित जिला है। हमने हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा खास तौर पर अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सामान्य सर्चिंग सप्ताहभर पहले से शुरू कर दी गई थी। आयोजन स्थल से लेकर रोड शो के मार्ग तक 8 जिलों का पुलिस बल तैनात रहेगा। करीब एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शरीक होंगे मोदी

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बालाघाट से शहडोल तक गौरव यात्रा के प्रभारी होंगे। आदिवासी पारंपरिक नृत्‍य और सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति से यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा का पहला पड़ाव बैहर होगा। यहां रात में रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाएंगे।

बैहर में रात्रि विश्राम के बाद गौरव यात्रा 23 जून को सुबह 9 बजे गढ़ी के लिए निकलेगी। गढ़ी से मंडला जिले के बिछिया होते हुए 27 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि इस यात्रा का समापन करेंगे।

Share:

Leave a Comment