सीधी (ईन्यूज एमपी)-आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में उपलब्ध ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट की एफएलसी का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 जून से प्रारंभ हो गया है। जिले में उपलब्ध मशीनों में से 1510 कंट्रोल यूनिट, 1510 बैलेट यूनिट व 1630 व्हीव्हीपैट की एफएलसी किया जाना है। प्रथम दिन 20.06.2023 को 32 यूनिट बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपैट की एफएलसी की गई। बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री Saket Malviya तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। उनके साथ अपर कलेक्टर श्री राहुल धोटे भी उपस्थित रहे। एफएलसी कार्य बेल के 8 इंजीनियरिंग दल की निगरानी में किया जा रहा है। सिंबल लोड कक्ष में दो टीव्ही लगाए गए हैं जिनमें व्हीव्हीपैट में सिंबल लोड की प्रक्रिया प्रदर्शित की जा रही है। समस्त कार्य के लिए 5 निगरानी कैमरों से वेबकास्टिंग की जा रही है। जिसकी लिंक कलेक्टर कक्ष, निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल व दिल्ली को भी भेजी गई है। उक्त कार्य का अवलोकन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु आप से श्री रामचरण सोनी, बहुजन समाज पार्टी से श्री रामखेलावन रजक, भाजपा से श्री अमित प्रधान, कांग्रेस से श्री अखण्ड प्रताप सिंह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से श्री सुंदर सिंह द्वारा प्रतिदिन सहभागिता की जा रही है। समस्त कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीलेश शर्मा तथा नोडल अधिकारी श्री हिमांशु तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रगतिरत है।