enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज,एमपी में उपराष्ट्रपति हुए शामिल......

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज,एमपी में उपराष्ट्रपति हुए शामिल......

जबलपुर (ईन्यूज एमपी)-वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग के ध्येय वाक्य को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम हो रहा है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, 'योग एक दिन का नहीं, हर दिन का है। संस्कारधानी जबलपुर के नर्मदा तट, भेड़ाघाट और बंदरकूदनी से योग को जीवन में अपनाने का आह्वान करता हूं। हींग लगे, न फिटकरी और रंग चोखा आए, यही योग का मूलमंत्र है।'

जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'निरोग रहने के लिए योग करें। यह योग केवल योग दिवस के दिन नहीं करना, बल्कि रोजाना करना है। स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है। अस्पतालों में भीड़ क्यों लगाएं। योग करें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें। योग जोड़ता है।' CM ने घोषणा करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।'

जबलपुर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा, 'आजकल के बच्चे पिज्जा खाते हैं, साथ में थम्सअप की बोतल पचाने के लिए रखते हैं। स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है।' योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के गैरिसन ग्राउंड में हो रहा है।

आज देश भर के 180 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में हैं। योग दिवस के कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन हुआ...

Share:

Leave a Comment