enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश, 8 जिलों में हैवी रेन अलर्ट.....

भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश, 8 जिलों में हैवी रेन अलर्ट.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-राजधानी भोपाल में आज मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले हवा भी चली। वहीं, बिपरजॉय तूफान के चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में 24 घंटे के भीतर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। राजस्थान से सटे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी मौसम बिगड़ा रहेगा। वहीं इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है।

IMD भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया, बिपरजॉय का ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा असर है। यहां 19 से 21 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भी भारी बारिश हो सकती है। 21 जून को भी यहां ऐसा ही मौसम रहेगा। विदिशा और रायसेन में 21 जून को हैवी रेन होने की संभावना है।

राजधानी भोपाल में 21 जून को भी तेज बारिश होने के आसार हैं, जबकि 22 जून को हल्की बारिश हो सकती है। 23 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

Share:

Leave a Comment