enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बिजली अफसरों को कलेक्टर की दो टूक, गुल नहीं होनी चाहिए बिजली, शिकायतें सुन अटेंड भी करें....

बिजली अफसरों को कलेक्टर की दो टूक, गुल नहीं होनी चाहिए बिजली, शिकायतें सुन अटेंड भी करें....

सतना (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना शहर की पेयजल आपूर्ति से जुड़े माधवगढ़ एनीकेट और जल शोधन संयंत्र के लिए 24 घंटे सतत विद्युत सप्लाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि एनीकेट के लिए स्थापित स्पेशल फीडर में विद्युत अवरोध या ट्रिपिंग की समस्या को गंभीरता लेते हुए सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतें न सुने जाने पर भी नाराजगी जाहिर की।


इस मौके पर विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री जीडी त्रिपाठी, सहित सभी संभागीय अभियंता भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने एनीकट एवं पंप हाउस के फीडर में ट्रिपिंग की जानकारी ली और बिजली अफसरों को दो टूक कहा कि एनीकट और पंप हाउस में किसी भी स्थिति में विद्युत अवरोध नहीं आने पाए। इसकी निगरानी विशेष तौर पर की जाए। फेल ट्रांसफार्मरों की समीक्षा में 40 ऐसे ट्रांसफार्मर पाए गए हैं जो बदलने के लिए शेष हैं। इन्हें 3 दिन के भीतर बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में खराब ट्रान्सफार्मर तुरन्त बदले जाये ट्रिपिंग में कमी हो औसत सप्लाई में सुधार किया जाना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन अटैंड करें एवं उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोतरी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन में बिल एवं सप्लाई संबंधित समस्त शिकायतों को त्वरित निराकरण करें।

विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में अधीक्षण यंत्री जीडी त्रिपाठी ने बताया कि सतना शहर की विद्युत सप्लाई मानीटरिंग के लिए एम डास सिस्टम से प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। शहरी स्तर पर 23 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे से कम औसत सप्लाई वाले फीडरों की विशेष समीक्षा भी की जाती है। जून 2023 में अब तक सतना शहर के किसी भी फीडर में 23 घंटे से कम औसत सप्लाई नहीं पाई गई है।

जबकि ग्रामीण क्षेत्र की 31 फीडरों में 22 घंटे से कम औसत सप्लाई पाए जाने पर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। जिनमें अमरपाटन के 4, मैहर के 15, नागौद के 2, और रामपुर बघेलान के 4 तथा सतना ओएण्ड एमके 6 फीडर शामिल है।


आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 9 एवं एसटीएम योजना के एक मिलाकर कुल 10 सब स्टेशनों की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि शिवराजपुर सब स्टेशन का काम पूरा हो गया है। जिसे जुलाई के प्रथम सप्ताह में चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा धतुरा खरमसेडा का कार्य 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। झिन्ना का कार्य 20 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है करसरा का 10 प्रतिशत बढौरा का 5 प्रतिशत एवं मुडहा, पवैया एवं सिविल लाइन का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। इन सबस्टेशनों को 31 अगस्त तक पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।

Share:

Leave a Comment