enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी को संभाग व ब्यौहारी को जिला बनाए जाने कांग्रेस करेगी आंदोलन : ज्ञान

सीधी को संभाग व ब्यौहारी को जिला बनाए जाने कांग्रेस करेगी आंदोलन : ज्ञान

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने ब्यौहारी को जिला वनाके सीधी को सम्भाग बनाये जाने का बीणा अख्तियार किया है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सीधी जिले को संभाग बनाया जाए साथ ही ब्योहारी को भी जिला बनाया जाए। श्री सिंह एक विज्ञप्ति जारी करते हुये आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीधी जिले को गोद लिया था लेकिन उनके गोद लिए हुए जिले का विकास शून्य है सीधी से अलग करके सिंगरौली को नया जिला बनाया गया उसी समय से ही सीधी को संभाग बनाने की मांग लगातार कांग्रेस द्वारा की जाती रही है लेकिन सरकार ने जिले को गोद तो ले लिया लेकिन इसके विकास के संबंध में कभी अपनी सोच नहीं रखी जिसका नतीजा रहा कि मध्य प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में सीधी का नाम भी आता है कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सीधी सिंगरौली ब्योहारी और मऊगंज को मिलाकर सीधी को संभाग घोषित किया जाए ।

क्योंकि सीधी को संभाग बनाए जाने से मऊगंज सिंगरौली और ब्योहारी के लोगों को सीधी पहुंचने में ज्यादा आसानी होगी जबकि वर्तमान में मऊगंज से रीवा की दूरी 65 किलोमीटर है जबकि सीधी से मऊगंज की दूरी मात्र 38 किलोमीटर है उसी प्रकार सिंगरौली से रीवा की दूरी 200 किलोमीटर है जबकि सीधी से सिंगरौली की दूरी 70 किलोमीटर है इसी प्रकार ब्यौहारी से शहडोल की दूरी 70 किलोमीटर है जबकि सीधी से ब्योहारी की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है इन परिस्थितियों में यदि सीधी जिले को संभाग घोषित किया जाता है तो सीधी संभाग के अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों को मुख्यालय पहुंचने में आसानी और सुविधाजनक होगा और सीधी जिले के साथ ही अन्य जिलों का विकास तेजी से होगा
जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनम्रता पूर्वक मांग करती है कि जल्द से जल्द सीधी जिले को संभाग घोषित किया जाए अन्यथा उक्त मांगों को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी ।

Share:

Leave a Comment