enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सीधी(ईन्यूज एमपी)- - प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सीधी जिले में भी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र.ने हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में स्थानीय पूजा पार्क में भगवान गणेश जी की आराधना पश्चात *शिक्षक क्रमोन्नति पदोन्नति रैली* में जिले के सभी विकासखंडों से आए अध्यापक शिक्षक साथियों को संबोधित किया गया। हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में शिक्षकों की लंबित क्रमोन्नति आदेश, पदोन्नति, समयमान वेतनमान आदेश में की जा रही हीलाहवाली में अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए आदेश शीघ्र जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से पूरी ताकत से संघर्ष जारी रखने की बात कहा। विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जहां एक ओर शिक्षा की गुणवत्ता एवं बेहतर परीक्षा परिणाम पर सदैव प्रयत्नशील रहता है वहीं दूसरी ओर अवकाश के दिनों में अधिकारियों की लापरवाही से लंबित आदेशों को जारी कराने रैली धरना प्रदर्शन करने बाध्य होता है, यह भी कहा कि परीक्षाएं निकट होने के कारण सांकेतिक रूप से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों को पहुंचाने का यह कार्यक्रम है ग्रीष्म कालीन अवकाश में बृहद आंदोलन की रूपरेखा तय होगी। विनय मिश्र ब्लाक अध्यक्ष मझौली एवं बीआरसीसी सीधी ने कहा कि सभी मांगों के साथ साथ पुरानी पेंशन ही सेवानिवृत्त के बाद जीने का आधार है लागू होना चाहिए। कार्यक्रम को राघवेन्द्र राव, कृष्ण कुमार मिश्र, फूलचंद सेन आदि ने संबोधित किया तत्पश्चात पूजा पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल पुरानी पेंशन लागू किए जाने, क्रमोन्नति समयमान वेतनमान के लंबित आदेश जारी किए जाने, वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन कर उच्च पदों पर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति करने, सेवानिवृत्त हुए एवं दिवंगत साथियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करने एवं ग्रेज्युटी का लाभ दिए जाने, अतिशेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग को स्वैच्छिक आधार पर पदस्थापना करने, माह सितम्बर 2022 में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की मांगों को लेकर हड़ताल किए जा रहे शिक्षकों की असंचई प्रभाव से रोंकी गई वेतनबृद्धि बहाल करने, हड़ताल अवधि का वेतन बहाल किए जाने, 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारण में हुई विसंगति को सुधार करने, विभागीय प्रशिक्षण सिर्फ कार्यदिवसों में कराने, शेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल करने, नवनियुक्त शिक्षकों को 100% वेतन भुगतान करने संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष, विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष मझौली एवं बीआरसीसी सीधी, सावित्री पांडे प्रांतीय सह सचिव संतोष पांडे प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ राजेश पांडे जिला संयोजक रमेश पांडे संभागीय उपाध्यक्ष महेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष सुखधाम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सीधी संतोष प्रजापति जिला सचिव मंगलेश्वर बहेलिया, कल्पना पांडे, इंद्रपाल सिंह अशोक कुमार मिश्र जिला संगठन मंत्री राजेश मिश्रा दान बहादुर सिंह राम भवन विश्वकर्मा धर्मेंद्र सिंह प्रवीण सिंह श्याम लाल पांडे मिथिलेश मिश्रा प्रभात मणि त्रिपाठी राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष मधु पटेल जिला संयोजक पांडुरंग भक्ते, राम गणेश पनिका वीरेंद्र सिंह लखपति सिंह रामायण पनिका भागवत प्रसाद शर्मा, राघवेंद्र राव कृष्ण कुमार मिश्रा राम मिलन सिंह राजेंद्र सिंह कमलेश कॉल सुरेश सिंह निर्मला तिवारी दयाशंकर विश्वकर्मा संतोष केवट हीरालाल सिंह बाबूलाल रावत नरेश कुमार तिवारी लोकेश सिंह विश्वनाथ चतुर्वेदी रामचरण प्रजापति अरुण सिंह गीता द्विवेदी सविता साकेत मीना साकेत ललिता सिंह तारावती साकेत सुशीला प्रजापति दीपा सिंह रामवती सिंह अजीत सिंह सावित्री सिंह दिनेश पहेलियां करण कुशवाहा सरदार द्विवेदी शिवपाल सिंह हीरालाल त्रिपाठी पुष्पराज पांडे अशोक सिंह हरीश गौतम दिनेश नापित श्यामा पनिका यशोदा पटेल अरुण पांडे राकेश पांडे नर्मदा यादव रमेश प्रजापति अशोक सिंह प्रदीप भालेराव नितिन सराठे सहित जिला भर से आए अध्यापक शिक्षक साथी रैली ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment