सीधी ( ईन्यूज एमपी ) भारतीय कम्यूनिस्ट के नेता कामरेड आनंद पाण्डेय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सतना में अमित शाह के रैली से वापस आ रहे आदिवासियों की मोहनिया टनल में हुई भीषण दुर्घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच की मांग की है ! भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड आनंद पांडेय ने कहा देश के गृह मंत्री अमित शाह के सतना कार्यक्रम में पूरे सम्भाग से सवरी माता के नाम पर आदिवासियों से वोट बटोरने की कवायद बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है ,जव भाजपा तीन कार्य काल जनता को संतुष्ट नहीं कर पायी तो जाति के नाम पर सरकारी पैसों से वोट की ताकत बनायी जा रही जो प्रजातंत्र के लिए दुर्भाग्य है । सतना के कार्यक्रम में सीधी जिले से बुलाई गयी आदिवासियों की भीड़ को प्रशासन ने अपने सुविधा से रोटी का आकर्षण दिखा रुट तय किया , आदिवासियों की सुविधा से रूट तय नहीं किया ! भाकपा नेता ने कहा जब सतना से चोभरा दिग्विजय (वघवार ) गोविन्दगढ़ के रास्ते दो घंटे का रास्ता है तव क्यूं सरकार के पैसों को पानी की तरह बहाते हुए डीजल खर्च कर उक्त बस को सतना से रीवा , रीवा से मोहोनिया (जहां दुर्घटना घटी ) होते हुए वाया चुरहट, वघवार का रास्ता तय किया गया ? उक्त रुट प्लान तैयार करने वाले तथाकथित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जानी चाहिए? कामरेड आनंद ने कहा कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी सीधी जिले की मीडिया को सच्चाई से दूर रखा जा रहा है ! जबकि इस के माध्यम से पूरी तस्वीरें साफ होती है !आज भी मृतकों की संख्या अज्ञात है ! इन तमाम तथ्यों को उजागर करने के लिए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ये मांग करती है कि इस घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच करायी जाए और मृतक परिवार को पचास पचास लाख रुपए मुआवजा दिया जाए !