सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सतना से रवाना होकर छतरपुर पहुंचेंगे और वहां से गृह मंत्री को विदा करने के बाद भोपाल पहुंचेंगे भोपाल में विश्व के माध्यम से मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक लेंगे दोपहर का समय आरक्षित रहेगा दोपहर बाद सीएम दिल्ली रवाना होंगे राजस्थानी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को भोपाल लौटेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह व रीती पाठक स्थानीय कार्यक्रमों के अलावा बश हादसे मे पीड़ित परिजनों से भेंट करेंगें, वंही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल चुरहट की ह्रदय विदारक घटना घटित होने के कारण सीधी विधानसभा की आज होने वाली विकास यात्रा के समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के निवास, निगरी, पापल, कटई, जोबा में सभाएं करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल छत्तीसगढ़ दौरे में हैं । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र में घटित बश हादसे के कारण वह आज दिन भर घायलों पीड़ितों के सम्पर्क में रहेंगें । प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय प्रशासकीय गतिविधियों क अलावा बश हादसे के कारण पीड़ितों की संहायता में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव आर्टीटाक लेंगे एवं बश हादसे के कारण आमजनों से मुलाकात नही करेंगें प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।