सीधी (ईन्यूज एमपी)- चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के नेतृत्व में चौकी सेमरिया पुलिस ने दिनांक 23/02/2023 को अवैध रूप से अनरेक्स बिक्री करने वाले आरोपिया गौरी भुजवा पति जगदीश भुजवा निवासी ग्राम बढौरा चौकी सेमरिया थाना चुरहट के पास से 12 बोरी कुल 1380 शीशी एवम् आरोपीया के पर्स से ढाई लाख रुपए एवम 65 शीशी प्लेन शराब जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट तथा आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपीया को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। दिनांक 23/02/23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु सेमरिया चौकी एवम थाना चुरहट के हमराह स्टाफ के द्वारा ग्राम बढौरा पहुंच कर घटना को तस्दीक की गई तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जमोड़ी,थाना कोतवाली एवम चौकी बम्हनी के बल को मौके पर बुलाकर गौरी भुजवा पति जगदीश भुजवा निवासी बढौरा चौकी सेमरिया थाना चुरहट के घर पर छापामारी की गई जो मौके से आरोपी पंचराज भूजवा पिता जगदीश भुजवा तथा जगदीश भुजवा पिता कामता भुज्वा पुलिस को आता देख अवैध कोरेक्स का खेप छोड़कर मौके से फरार हो गए एवम आरोपीया गौरी के कब्जे से 12 बोरी में 1380 शीशी अवैध ओनरेक्स कफ सिरप कीमती 207000 रुपए, एक अदद ओमनी वैन, पर्स में से कोरेक्स बिक्री के 252160 रूपए एवम 65 पाव प्लेन मदिरा कीमती 3900 रुपए जप्त कर मौके से आरोपीया को गिरफ्तार कर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर चौकी सेमरिया थाना चुरहट में अपराध धारा विरुद्ध 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट तथा धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय सीधी के यहां पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने के बाद आरोपीया को जिला जेल सीधी निरुद्ध किया गया है। 1)12 बोरी में 1380 शीशी अवैध ओनरेक्स कफ सिरप कीमती 207000 रुपए, 2)एक अदद ओमनी वैन क्रमांक एमपी53बीसी0840 कीमती एक लाख रुपए , 3)एक पर्स में से कोरेक्स बिक्री के 252160 रूपए 4) एवम 65 पाव प्लेन मदिरा कीमती 3900 रुपए *आरोपी गण* 1)गौरी भुजवा पति जगदीश भुजवा निवासी ग्राम बढौरा 2) जगदीश भुजवा पिता कामता भुजवा निवासी बढौरा 3) पंचराज भुजवा पिता जगदीश भुजवा निवासी बढौरा चौकी सेमरिया थाना चुरहट उक्त कार्रवाई में थाना चुरहट प्रभारी सतीश मिश्रा,ऊनी देवेंद्र पाण्डेय,स ऊ नि भूपेंद्र बागरी,स ऊ नि अखिलेश पटेल, स ऊ नि कप्तान सिंह,स ऊनी मनोज वर्मा,प्र आर करण तिवारी, आर रणफतेह सिंह महीला आरक्षक अंजली सिंह, आर श्रवण भारद्वाज, आर राजकुमार, आर भूपेंद्र बागरी, , आर शुशील, आर अभिषेक मिश्रा, आर सतीष तिवारी ,आर शंकरराज परिहार, आर आजाद खान का अहम योगदान रहा। *उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा 10000 के नगद इनाम से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।*