enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सिंगरौली को मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज और ओवर ब्रिज की मिली सौगात

सिंगरौली को मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज और ओवर ब्रिज की मिली सौगात

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-सिंगरौली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 408 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें बहु प्रतीक्षित मेडिकल और माइनिंग कॉलेज और बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब 1.15 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से ग्राम गड़हरा में बने हेलीपैड पर उतरे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री सिंह का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रीती पाठक, विधायक देवसर सुभाष वर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमिरन शर्मा सहित जनप्रतिनिधि ने केंद्रीय रक्षा मंत्री का स्वागत किया।

सिंगरौली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत जिले के 25 हजार 500 हितग्राहियों को निःशुल्क भू-खंड के पट्टे भेंट कर शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे गरीब भाई-बहन, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें नि:शुल्क प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना में जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा, जमीन पूरी तरह से नि:शुल्क मिलेगी और भू-खंड के साथ बाकी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

Share:

Leave a Comment