रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सिंधी चौराहे के पास एक टेलर की दुकान में आग की चिंगारी उठी। देखते ही देखते अगल-बगल की दो दुकानें भी आग भड़कने लगी। बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद फायर स्टेशन से दमकल वाहन पहुंचा। वहीं कुछ देर बाद सिटी कोतवाली थाने का अमला भी पहुंचा। कड़ाके की ठंड के बीच देर रात मोहल्ले में आग से हड़कंप मच गया। ऐसे में आसपास के लोग घर छोड़कर बाहर भागे है। 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। तब कहीं जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। शार्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 11 बजे के आसपास सिंधी चौराहा स्थित आशीष नामदेव की दुकान में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई थी। दावा है कि आशीष नामदेव टेलर की दुकान संचालित करते है। वहां चिंगारी उठते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को अवगत कराया। काफी मशक्कत के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया है।