रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा शहर की पॉश कॉलोनी और चौक-चौराहों में झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक पन्ना जिले के देवेंद्र नगर का शातिर बदमाश अपने साथ सतना के 5 लुटेरों के साथ मिलकर वारदात करता था। लुटेरे रैकी करते हुए पुलिस पर नजर रखते थे। जबकि, दूसरी टीम महिलाओं को अकेला देख झपट्टा मारकर चेन खींच लेती थी। पुलिस ने रविवार की रात तक 6 आरोपियों से 3 तोला सोना और 4 बाइकें जब्त हुई हैं। पुलिस की अन्य टीमें सोना रिकवर करने में लगी है। शातिर बदमाशों ने रीवा शहर के अंदर कुल 15 चेन स्नेचिंग की है। पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार की शाम एसपी नवनीत भसीन ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। कहा कि करीब चार माह के अंदर अलग-अलग रिहायसी इलाकों में चेन स्नेचिंग की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुई। वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। साथ ही 1 दिसंबर से अब तक हुई वारदातों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।