सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- अच्छे कपड़े पहनने और कीमती मोबाइल खरीदने के शौक ने तीन लोगों को चोर बना दिया। इन चोरों ने सूने मकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवरात चुराए। मोरवा पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी सहित 6 लाख रुपए का मशरुका जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो बाल आपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी गुड्डू स्वीपर पिता बाबूलाल स्वीपर (30) निवासी चीफ हाउस सहित दो नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों ने पूछताछ मे चोरी करना कबूल किया। इन्होंने पूर्व में भी कई घरों को निशाना बनाया है। बीते समय में आरोपी रीवा बाल सुधार गृह से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात में एक जोड़ा कंगन, एक हाफ सेट मंगलसूत्र, एक चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाली, 5 जोड़ी इयर रिंग, जीतिया 3 जोड़ी, पायल 5 जोड़ी, बच्चों का लॉकेट तीन, चार नाक की कील, 6 जोड़ी बिछिया, एक नथिया, एक टीका सहित 5 हजार नकदी बरामद हुई है। दरअसल, बुधवार 21 दिसंबर को एनसीएल कर्मी सिंघेश्वर रावत निवासी क्वाटर नंबर 4/2 एनसीएल कॉलोनी ने मोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सोमवार शाम परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। दो दिन बाद लौटने पर पता चला कि घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है। मोरवा टीआई यूपी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।