सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में सोमवार को मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है जल अभिषेक कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। एवं जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शासन की योजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।कुसमी जनपद के रौहाल के कोटमा मे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया गया है।जहां नवीन तालाव निर्माण कार्य किया जायेगा। ऐसे मौके पर कोडार एवं रौहाल ग्राम पंचायत के सरपंच एवं भारी ग्रामीण और खण्ड अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी एस एन द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि कुसमी जनपद के पंचायतो मे वृहद स्तर पर जल संवर्धन संरक्षण के कार्य किये जायेगे।धौहनी विधायक एवं कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार पर जल अभिषेक अभियान के अवसर पर जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कैच द रैन अभियान, पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान एवं अमृत सरोवर के कार्य को अनिवार्यतः प्रारभ किया जाएगा। पुष्कर धरोहर के तहत जीर्णोद्धार के कार्य एवं अमृत सरोवर के कार्य व वृहद संख्या में अन्य जल संरचनाएं जैसे कंटूर ट्रेंच, सोख्ता गड्ढे, खेत तालाब, गेवियनए गलीपल्ग, चेक डेम, आदि को प्रारंभ किया जा रहा है।