enewsmp.com
Home क्राइम एक वर्ष पूर्व अपहृता बालिका को कमर्जी पुलिस ने किया दस्तयाब....

एक वर्ष पूर्व अपहृता बालिका को कमर्जी पुलिस ने किया दस्तयाब....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत एक वर्ष पूर्व अपह्रता बालिका को कमर्जी पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि फरियादी शिवबहोर कोरी निवासी चिलरी द्वारा अपनी नाबालिक अपहृता लड़की के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने की रिपोर्ट लेख कराया था जिस पर से थाना में अपराध क्र 31/21 धारा 363 आईपीसी कायम किया गया था अपहृता लड़की को दि0 21/2/22 को दस्तयाब कर धारा 164 सीआरपीसी के तहत माननीय न्यायालय मे कथन कराया गया जो अपहृता द्वारा बृजेन्द्र कोरी पिता सुखलाल कोरी सा0 परसवार थाना लौर जिला रीवा लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर गलत काम करता रहा। मामले में धारा 376 आईपीसी बढ़ाई जाकर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर जुडीसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी0 विशाल शर्मा, महिला उपनिरी मोनिका पाण्डेय, एएसआई केशरी प्रसाद, एएसआई एमएल रावत, एचसी 244 लल्लू विश्वकर्मा, म0आर 465 चेतना सिंह, आर 456 नवीन प्रताप सिंह, आर 483 विपिन त्रिपाठी का काफी सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment