enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुचवाही में पुल के पास गड्ढे में डूबे दो मासूम, गांव में मातम

कुचवाही में पुल के पास गड्ढे में डूबे दो मासूम, गांव में मातम

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले के कुचवाही गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अखिलेश गुप्ता के 12 और 9 वर्षीय पुत्र सुबह खेलने निकले थे और निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास बने गहरे गड्ढे में डूब गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन की, जहां बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलने के बाद शव बरामद हुए। ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर कोई सुरक्षा इंतजाम या चेतावनी बोर्ड नहीं थे।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। सीधी विधायक रीती पाठक और जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र परिहार ने अस्पताल पहुंचकर शोक जताया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Share:

Leave a Comment