सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के जोगदहा घाट पर सोन नदी में फंसे 25 से अधिक गोवंशों को SDRF और होमगार्ड की टीम ने कड़ी मशक्कत और साहस के साथ सुरक्षित बाहर निकाला। जलस्तर बढ़ने के कारण गोवंश बीच नदी में फंस गए थे, जहां उन्हें बचाने में हर पल खतरा बना हुआ था। टीम ने रोप लेडर की मदद से पहले गोवंशों को सुरक्षित पार कराया, फिर स्वयं भी खींचकर पुल तक वापस आए। रेस्क्यू के दौरान एक बछड़ा नदी में फंसा हुआ मिला, जिसे सावधानीपूर्वक निकालकर सुरक्षित किया गया। टीम ने सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में पुल से लेकर नदी किनारे तक पूरे इलाके की सर्चिंग की। कुछ गोवंश पहाड़ी की ओर चले गए थे और कुछ किनारे चरते मिले। राहत की बात यह रही कि कोई भी गोवंश हताहत नहीं मिला। कार्य के दौरान राजस्व और पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही और आवश्यक सहयोग प्रदान किया। मगरमच्छों और घड़ियालों से भरे क्षेत्र में यह रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा रहा। प्रशासन ने टीम की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की है।