enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शमी पौध रोपण से गूंजा रामगढ़! 11वां 'वृक्ष मित्र अभियान' श्रावण के पहले दिन से शुरू

शमी पौध रोपण से गूंजा रामगढ़! 11वां 'वृक्ष मित्र अभियान' श्रावण के पहले दिन से शुरू

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): श्रावण मास की पुण्य बेला पर सीधी जिले के रामगढ़ नंबर-2 में पर्यावरण के क्षेत्र में एक बार फिर हरियाली की सौगात दी गई। 11वां "वृक्ष मित्र अभियान 2025" शुक्रवार, 11 जुलाई से विधिवत शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत शमी पौध रोपण से की गई। यह अभियान आगामी 8 अगस्त 2025 तक चलेगा।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम रामगढ़ नम्बर-2 में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से इस अभियान का शुभारंभ हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

अभियान संयोजक अमित गौतम स्वतंत्र ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से लगातार पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। इस वर्ष का वृक्ष मित्र अभियान 29 दिवसीय रहेगा, जिसमें जनजागरूकता के साथ-साथ सामूहिक पौधरोपण को बढ़ावा दिया जाएगा।

संजीव मिश्रा (संचालक, श्री तुलसी मार्बल) ने कहा, “श्रावण मास के पहले दिन शमी का पौधा लगाना शिवभक्ति और प्रकृति दोनों के लिए अत्यंत पुण्यकारी है। यही से शुभारंभ कर वृक्ष मित्र अभियान को धार्मिक और पर्यावरणीय ऊर्जा दी जा रही है।

इस अवसर पर सचिव प्रवीण शुक्ल, अवनीश शुक्ल, प्रकाश चंद्र शुक्ल (पी.सी. नर्सरी), राजेश गौतम, निखिल शुक्ला, आरती गौतम सहित अनेक पर्यावरण सेवियों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता दर्ज कराई।

Share:

Leave a Comment