enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-नवागत पुलिस कप्तान का औचक निरीक्षण,जाना भुईमाढ़ थाने का हाल....

सीधी-नवागत पुलिस कप्तान का औचक निरीक्षण,जाना भुईमाढ़ थाने का हाल....

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल के वनांचल क्षेत्र के भुईमाड़ थाने का सीधी जिले के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को औचक निरीक्षण किया, इस दौरान थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत से अपराध व उन पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। अराजक तत्वों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें। गांव के संभ्रांत लोगों से संपर्क कर समय समय पर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही थाने मे मौजूद स्टाफों से उनका बरीकी से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त करते हुए उनका हाल चाल जाना, इस दौरान थाना भवन का बरीकी से निरीक्षण किया, एवं हर्ष जाहिर की एवं थाने कैंपस बने महिला डेस्क भवन का पानी टंकी सुधरवाने के निर्देश दिए हैं, थाने के द्वारा बेहतर वारंट तामीली व गुम इंसान दस्तयाबी करने पर पुरुस्कृत करने का आश्वासन दिया गया है, इसके साथ ही सोनगढ़ गोपद नदी तट पर हो रहे नवीन बांध निर्माण को लेकर भी थाना प्रभारी भुईमाड़ से जानकारी प्राप्त करते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं। इस भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह,आरक्षक लेखराज पटेल, भगवान दास मेहर, पंकज सिंहथ परिहार, सुनील डाबर, अजमेर सिंह, दयाराम प्रजापति, रमाशंकर बैस,के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे,

Share:

Leave a Comment