सीधी (ईन्यूज एमपी)-श्री बिरसा मुंडा व रानी दुर्गावती सहित अन्य आदिवासी भाइयों एवं बहनों का संघर्ष, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान एवं बलिदान सदैव अविस्मरणीय है। यह बात विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज पोखरा ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में कही । उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज का स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य योगदान रहा है,जिन्होंने देश में अंग्रेज़ों के खिलाफ़ सबसे पहले आंदोलन का मार्ग प्रशस्त किया।आदिवासियों ने देश की आज़ादी हेतु अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। हम उन सभी वीर सैनानियों को नमन् करते हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के राज में महंगाई चरम सीमा पर, नौजवानों को रोजगार नहीं, किसान को उसकी फसल का सही मूल्य नहीं,आमजन परेशान और बेहाल है।श्री पटेल ने जनता से आव्हान किया कि हम सभी को संगठित होकर भाजपा के कुशासन से लड़ना है और इनके राज से मुक्ति प्राप्त करना है। श्री पटेल ने कहा कि आज का दिवस सिहावल विधानसभा में 3 करोड़ 74 लाख रु. से अधिक राशि के बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि इन आधारभूत सरंचनाओं के निर्माण से ग्रामीणजनों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। विधायक श्री पटेल ने आज ग्राम तरका एवं ग्राम पोखरा क्षेत्र का सघन दौरा कर विकास कार्यों को क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। आज कुल 3 करोड 74 लाख रुपये के निर्माण का भूमि पूजन किया गया इनमें ग्राम तरका में नल-जल योजना का रिट्रो फिटिंग का भूमि पूजन जिसकी लागत दो कऱोड 9 लाख है। ग्राम पंचायत पोखरा में नल-जल योजना रिट्रोफिटिंग जिसकी लागत एक करोड़ 30 लाख रुपए का भूमि पूजन ,बालिका छात्रावास की बाउंड्री वॉल निर्माण जिसकी लागत 17 लाख रुपये का भूमि पूजन, बाउंड्री वाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरा जिसकी लागत 13 लाख रुपये एवं पुलिया निर्माण यादव बस्ती का खापड़ टोला में जिसकी लागत पांच लाख रुपये का भूमि पूजन जनता को समर्पित किये। इस अवसर पर अध्यक्ष,जनपद पंचायत सिहावल,श्रीमान सिंह, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री अंबिकेश पांडे, जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र सिंह भंवर, मुख्य संगठक जिला कांग्रेस सेवादल श्री महेंद्र पांडे, संविदा कार श्री जिवेंद्र सिंह,श्री अनिल सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी गण, पंचायत पदाधिकारी गण एवं अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।