सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में विगत 40 दिनों से चल रही लोक सुराज यात्रा का समापन आज स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किन्ही कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए जिसके कारण समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आमजन को संबोधित किया गया साथ ही राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, सीधी सांसद रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ला व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सीधी जिले में चल रही लोक सुराज यात्रा के समापन कार्यक्रम में आज राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण किया जहां पाया गया कि कई वर्ग ऐसे है जो अत्यधिक समस्याओं से ग्रसित है और किसी न किसी कारण से शासन की योजनाओं से वंचित है, लोगों को अपने अधिकार नहीं मालूम है छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर उन्हें लंबी दूरियां तय करनी पड़ रही है। उन तमाम लोगों की समस्याओं का समुचित हल इस यात्रा के माध्यम से किया जाएगा और संज्ञान में आए अन्य मुद्दों को उचित पटल पर रखा जाएगा। कार्यक्रम में परिवहन के साधनों में तकनीकी दिक्कत के कारण केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके जिसके बाद उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित किया और कहा कि सीधी जिला हमारे लिए प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है, और हम तब से यहां आते रहे हैं जब स्थितियां प्रतिकूल हुआ करती थी आज तो स्थितियों में बहुत ज्यादा सुधार है राज्यसभा सांसद कि यह अनोखी पहल है उनके द्वारा इस यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया है, मैं उनकी इस पहल की प्रशंसा करता हूं और आशा करता हूं कि उनकी इस यात्रा से आमजन को अधिक से अधिक लाभ हुआ होगा।