भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय झंडा दिवस के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं एसडीओपी कुशमी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भुईमाड़ द्वारा बुधवार को शास. उच्च. माध्य. विद्यालय मे पहुंचकर छात्र छात्राओं को निबंध, चित्रकला, भाषण के साथ आदि विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को भुईमाड़ थाने में भम्रण हेतु आमंत्रित किया था कि आप लोग सभी छात्र छात्राएं कल यनि गुरूवार भुईमाड़ थाने पहुंचे और पुलिस के कार्यप्रणाली को करीब से जाने, जिसके बाद गुरूवार को करीब दो बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ के छात्र छात्राएं भुईमाड़ थाने पहुंचकर थाने का भम्रण किया, इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी समझा और बड़े होकर देश की सेवा करने की भी प्रेरणा ली। विद्यार्थियों ने काउंटर से लेकर मालखाना, लॉकअप, कम्प्यूटर रूम, थाना प्रभारी रूम को देखा और वायरलेस सिस्टम, पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी ली। इस मौके पर थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत ने स्टूडेंट्स को पुलिस कर्तव्य के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया, साथ ही इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों के सवालों का जवाब देकर जिज्ञासाओं को शांत किया और थाने की विभिन्न कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। इसके अलावा ट्रैफिक नियम, महिला अधिकार समेत सुरक्षा के कई अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं से किसी के द्वारा भी प्रताड़ित किए जाने पर निर्भिक होकर स्कूल के सूचना बॉक्स में लिखकर देने की बात कही, वही भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप निर्भिक होकर अपनी शिकायत पुलिस थाना आकर कर सकते है। आपातकालीन 100 नम्बर पर डायल कर सकते है।, प्रभारी प्राचार्य अंजनी लाल यादव ने बताया स्कूली बच्चे पुलिस से मिलकर बेहद उत्साहित हैं, भ्रमण का आयोजन करने पर बच्चों का मनोबल बढ़ता है, व उनमें कुछ नया करने की जाग्रति पैदा होती है। इस मौके पर बिद्यालय के प्रभारी प्रचार्य अंजनी लाल यादव, वरिष्ठ शिक्षक जगबंधन सिंह एवं अतिथि शिक्षक के साथ बिद्यालय के अन्य स्टाफ ने भी पुलिस की जानकारियों को समझा।, इस दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ थाना भुईमाड़ के स्टाफ मौजूद रहे।