enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : जंगल में हावी है लकडी़ माफिया, वन विभाग ने जप्त कि अवैध लकड़ी....

सीधी : जंगल में हावी है लकडी़ माफिया, वन विभाग ने जप्त कि अवैध लकड़ी....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में एक ओर जहां भू माफिया,रेत माफिया, शराब माफिया हावी है जिन पर समय समय पर एकाद कार्यवाही भी होती है तो वंही लोगो की नजर बचाकर जंगल से लकड़ी चुराने वाले लकड़ी माफिया भी हावी है ये अलग बात है की इनकी ओर किसी का ध्यान ही नही जाता और लोगो की नजर बचा कर अपनी सेटिंग से ये लकड़ी चोरी का गोरख धंधा चला रहे है | और किसी को जानकारी नही मिलती हाँ लेकिन कभी कभार सेटिंग के बाहर के लोग जरूर एकाद लकड़ी के साथ पकडे जाते है जिसको दिखाकर विभाग अपनी कोरम पूर्ती कर लेता है और अपनी सतर्कता और इमानदारी का सबूत देता है, जिसका उदाहरण बीती रात देखने को मिला जहां एक पिक अप वाहन से जंगल विभाग द्वारा पांच नग साल की लकड़ी पकड़ी गयी है|


बतादे कि बीती रात फारेस्ट अमले ने चुरहट रेंज के चौपाल सर्किल के चौफालल बीट अंतर्गत गस्ती के समय एक पिक अप वाहन क्रमांक mp.53 Ga 4109 में अवैध रूप से लोड साल वृक्ष के लकड़ी के पांच टुकड़े बरामद किये गये है,कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक दसमत सिंह नौरंगा ,बीट गार्ड श्यामसुंदर द्विवेदी,पंकज कुमार शोनकर, मुकेश कुमार मिश्रा वन रक्षक एव सुरक्षा श्रमिकों द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाये जाने की खबर है ।

Share:

Leave a Comment