enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- शैलेंद्र के प्रयास से राजधानी तक पथरौला कि गूंज....

सीधी- शैलेंद्र के प्रयास से राजधानी तक पथरौला कि गूंज....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र मझौली अंतर्गत पथरौला हायर सेकेण्डरी जिले के अन्य स्कूलों के लिए मिसाल साबित हो रही है, फिर चाहे वह पठन-पाठन को लेकर हो या फिर विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर वर्तमान प्रभारी प्राचार्य द्वारा व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त कर हायर सेकेंडरी स्कूल पथरौला को उत्कृष्ट विद्यालय के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया गया है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम इस बात का परिचय दे रहे हैं, साथ ही प्रदेश भर में बनने वाली प्रवीण सूची में भी यहां के बच्चे अपना स्थान बना रहे हैं, और तो और जब जिले के चुनिंदा विद्यालयों के प्राचार्य की चर्चा होती है तो पथरौला का भी नाम इसमें शामिल ही होता है, वर्तमान उदाहरण है कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा भोपाल में आयोजित एक कार्यशाला हेतु प्रदेश भर के चुनिंदा विद्यालयों के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया जिसमें सीधी जिले के दो ही प्राचार्यों का नाम शामिल है जिसमें एक नाम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य का तो वही दूसरा नाम पथरौला के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह का है।


एक ओर जहां शासकीय विद्यालय पठन-पाठन और व्यवस्थाओं को लेकर लोगों की नजर में हमेशा निम्न तर और बेकार ही माने जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर यदि हायर सेकेण्डरी स्कूल पथरौला की बात करें तो यहां करीब 10 गांव के छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं, विद्यालय कैंपस सर्व सुविधा युक्त बना हुआ है, और निरंतर कार्य चल रहा है, प्रत्येक कक्ष में बिजली एवं पंखे की समुचित व्यवस्था है तो वही प्रसाधन व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त है। बात करें यदि पठन-पाठन की तो प्रदेश भर में उच्चतर अंक वाले यदि छात्रों की चर्चा होगी तो पथरौला उसमें कहीं भी पीछे नहीं है। पठन-पाठन के क्षेत्र में भी यह उत्कृष्ट के साथ ही चल रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद दूरस्थ क्षेत्र में ऐसी सुविधा और ऐसा विद्यालय प्रबंधन प्राचार्य के समर्पित भाव को व्यक्त करता है बहर हाल इन्हीं सभी कारणों से राजधानी में होने वाले सेमिनार या अन्य आयोजनों में पथरौला की सहभागिता बनी रहती है जो कहीं ना कहीं सराहनीय है।

Share:

Leave a Comment