enewsmp.com
Home सीधी दर्पण केदार के प्रयास और गणेश के कार्य से होगा सीधी के हवाई पट्टी का जीर्णोद्धार......

केदार के प्रयास और गणेश के कार्य से होगा सीधी के हवाई पट्टी का जीर्णोद्धार......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा किया गया है। लम्बे समय से यह हवाई पट्टी जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी जिसके चलते यहां पर हवाई जहाज कि लैंडिंग नहीं हो पा रही थी यह हवाई पट्टी अघोषित वाहन प्रशिक्षण स्थल बन कर रह गया था,जो अब सीधी विधायक के प्रयासों से अपने मूल स्वरूप व कार्य में वापसी कर रहा है।


बता दें कि जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित हवाई पट्टी अमरवाह में वर्ष 1970-72 के मध्य हवाई पट्टी का निर्माण कार्य कराया गया था. जिसकी लम्बाई 1090.00 मीटर एवं चौड़ाई 15.00 मीटर थी और समय समय पर इसमें वायुयानों का आवागमन जारी रहा लेकिन वर्ष 2015 के पश्चात् हवाई पट्टी का रनवे छतिग्रस्त होने के कारण विमानों की लैण्डिंग एवं टेकआफ नहीं हो पा रहीं थी। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के प्रयास से मध्य प्रदेश शासन विमानन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-3-7/2011/45 भोपाल दिनांक 18.02.2021 के द्वारा रु. 531.22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है,जिसमें सीधी जिले के वरिष्ठ संविदाकार गणेश सिंह द्वारा नवीन हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य में वर्तमान हवाई पट्टी की लंबाई 1090.00 मीटर से बढ़ाया जाकर 1150.00 मीटर एवं चौड़ाई 15.00 मीटर की स्थान पर 30.00 मीटर कि डामरीकरण सतह का निर्माण व पृथक से 01 नग पक्के हेलीपैड के निर्माण कार्य का कार्य किया जाएगा। इस स्वीकृति कार्य में से रू. 473.41 लाख का सिविल कार्य है एवं आ.एस.टी. राशि रू. 56.92 लाख को जोड़कर कुल रू. 531.22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

Share:

Leave a Comment