सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रतिभाओं के परिष्कार का माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं। कबड्डी खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमें ज्यादा बीमारियां नहीं होती हैं। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज ग्राम उकसा में कुबेर दास,गुलाब प्रसाद व मुकेश कुमार की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में कही। श्री पटेल ने कहा कबड्डी भारत का सबसे प्राचीन खेल है और ये खेल अब भी बहुत प्रसिद्ध है। कबड्डी का खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होता है और विद्यालयों में भी इस खेल के प्रति अभिरुचि रहती है। विधायक श्री पटेल ने कहा है कि सिहावल क्षेत्र में खेलों का निरंतर विकास हो रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रशिक्षण एवं खेल सुविधाएं प्रदान करने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। हमारा लक्ष्य ग्रामीण प्रतिभाओं का विकास करना है। विधायक श्री पटेल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें अनंत शक्तियां हैं, हिम्मत और हौसले के साथ जीवन में खेलें। उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं खेल भावना का परिचय भी दिया। पूरे मैदान में भारी भीड़ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देती रही। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्री श्रीमान सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बल्हया टीम विजेता एवं सीधी की टीम उपविजेता रही। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में 11 टीमों ने हिस्सा लिया।