enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संपन्न हुई जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण टाॅस्क फोर्स की बैठक,18 को होगा महाअभियान.....

संपन्न हुई जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण टाॅस्क फोर्स की बैठक,18 को होगा महाअभियान.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण टाॅस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री खान ने ड्यू लिस्ट के अनुसार सभी पात्र व्यक्तियों का द्वितीय डोज लगाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षा के लिए निर्धारित समयान्तराल में दोनो डोज लगाया जाना आवश्यक है। सभी व्यक्तियों को टीके के दोनो डोज लगने के जिले में कोविड का सुरक्षा कवच बनेगा तथा कोविड की संभावित तीसरी लहर से सभी के प्राणों की रक्षा करेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान में सभी शासकीय सेवक अग्रणी भूमिका निभायें और 18 अक्टूबर को होने वाले महाअभियान में ड्यू लिस्ट के आधार पर स्वयं एवं अपने परिजनों को कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवायें। इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी और लोग भी आगे आकर टीकाकरण करवायेंगें।

कलेक्टर ने 18 अक्टूबर को महाअभियान में ड्यू लिस्ट के आधार पर टीकाकरण सत्रों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी पात्र व्यक्तियों को सूचित करने के लिए काल संेटर के माध्यम से काॅल कर अथवा घर पर संपर्क कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं। कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को टीकाकरण महाअभियान में सहभागिता के निर्देश दिए हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने कहा कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होने जिले के बाहर कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है वे भी जिले के टीकाकरण केन्द्रों में दूसरा डोज लगवा सकते हैं। उन्हे अपने साथ टीकाकरण के दौरान प्रस्तुत आई.डी. आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर बताना होगा। उन्होने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आई.जे. गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर एस.पी. मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नागेन्द्र दुबे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment