enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमावत ने किया शस्त्र पूजन.....

पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमावत ने किया शस्त्र पूजन.....

*सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस लाइन सीधी में आज दशहरे के दिन शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन किया गया । वाहन एवं शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने क्रमशः सीधी पुलिस के शास्त्रों का पूजन किया तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित वाहन शाखा में पहुंचकर वाहनों का पूजन किया ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी, रक्षित निरीक्षक डॉ वंदना सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, थाना प्रभारी यातायात कल्याणी पाल तथा पुलिस लाइन का स्टाफ मौजूद रहा।
दशहरे के पर्व को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है तथा प्राचीन समय से ही इस दिन सनातन धर्म में शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है । इस दिन लोग शस्त्र पूजन के साथ ही वाहन पूजन भी करतें हैं ।
विजयादशमी के शुभ अवसर पर शक्तिरूपा दुर्गा, काली की आराधना के साथ-साथ शस्त्र पूजा की परंपरा है। इसी परंपरा को अग्रसर करते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा आज दिनांक को रक्षित केंद्र सीधी में शस्त्र एवं वाहनो का विधि विधान से पूजन किया गया। पूजन पश्चात प्रसाद वितरण कर सीधी पुलिस को अग्रिम कर्तव्य हेतु रवाना किया गया।

Share:

Leave a Comment