सीधी (ईन्यूज एमपी)- नव दिनों कि पूजा अर्चना के बाद कल जिले में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का चिन्हीत स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन किया जाएगा कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा सभी स्थलों पर कार्यपालिका मजिस्ट्रेटों कि ड्यूटी लगाई गई है साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त बल कि भी व्यवस्था कि गई है। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों सोन नदी गऊ घाट तथा कोल्दहा घाट चुरहट पर किए जाने वाले प्रबंधों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले, संबंधित एसडीएम, एसडीओपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने विसर्जन कुण्ड के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विसर्जन स्थल के समीप जेसीबी मशीन, गोताखोर, चिकित्सीय दल के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार से अवरोध उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान देते हुए मूर्तियों का विसर्जन स्थल तक पहुंचने के रूटचार्ट के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले वासियों को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं दी गई हैं। साथ ही अपील की गई है कि कोविड संक्रमण के बचाव तथा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, इन व्यवस्थाओं में सहयोग करें तथा शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में त्यौहारों का मनाएं। उन्होंने विसर्जन स्थल पर कम उम्र के बच्चों को नहीं ले जाने की अपील की है।