सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 13 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3 बजे सिविल सर्विसेस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से ऑनलाईन संवाद करेंगें। इस लाईव प्रसारण में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु विद्यालय में ही स्मार्ट टी.वी., इंटरनेट की सुविधा सहित ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे कि जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी इस आनलाईन संवाद कार्यक्रम में सहभागिता कर सकें। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एन.आई.सी. केन्द्र के माध्यम से भी होगा अतः जिन विद्यालयों में पूर्व से ही वर्चुअल क्लास की सुविधा है उन विद्यालयों से भी विद्यार्थियों की सहभागिता कराई जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि उक्त आयोजन में अपने स्कूल के अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। सहभागिता हेतु यू ट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर वर्चुअल क्लास रूम प्लेट फार्म का उपयोग किया जा सकता है। लिंक व्हाटसएप के माध्यम से प्राचार्य एवं शिक्षकों को भेजी गई है।