भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- इन दिनों नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के साथ साथ गांव में भी जगह जगह दुर्गा पूजा की धूम है, जहां प्रतिदिन देशी रीति रिवाज के साथ भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, कुशमी विकासखंड के भुईमाड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत करीब 20 जगहों मे माँ दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है, इसी कडी़ मे भुईमाड़ मेन बाजार मे दो जगह पर पण्डाल स्थापित किये गए हैं, मिश्रीलाल गुप्ता के घर के पास एवं रामधारी साहू के माँ दुर्गा की स्थापना किया गया है, जो कि झांसी सजावट आकर्षक का केन्द्र बना हुआ, जहाँ माँ का भव्य प्यारा पण्डाल सजा हैं, दर्शन के लिए आस पास के क्षेत्रों से श्रद्धालु रोजाना पंहुच रहे हैं, वहीँ सुबह शाम की आरती में भारी संख्या में माँ के भक्त जुटते हैं, वहीं आपको बता दें कि पंडित देवशरण तिवारी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना माँ का चालीसा पाठ कराया जा रहा है, जहाँ भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार क्षेत्र में गस्त किया जा रहा है, साथ ही रात्रि में भी गस्त किया जा रहा है, आपको बता दें भुईमाड़ क्षेत्र विभिन्न स्थानों पर माँ की प्रतिमा विराजमान किये गए हैं जहाँ देशी अंदाज में भगत गीत संगीत होता हैं,