सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में चल रही राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की ग्राम लोक सुराज यात्रा के दौरान बुधवार को सेमरिया में राज्यसभा सांसद ने एलपीजी की कालाबाजारी पर गैस एजेंसी संचालकों पर रोष व्यक्त किया और स्पष्ट। तौर से कहा कि अगर सुधार नही हुआ तो आगामी 10 तारीख से कलेक्टर के समक्ष वह बैठने को मजबूर होंगें और तब तक नही उठेगें जब तक समस्या का समाधान नही होगा । उनके इस चेतावनी पर विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक ने भी सुर पर सुर मिलाई है । बता दें कि सीधी जिले में इन दिनों राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह लोक सुराज यात्रा पर निकले हैं जहां दूरदराज से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी यात्रा चल रही है इस दौरान उनके द्वारा आमजन की समस्याओं को भी सुना जा रहा है कुबरी और सेमरिया में आयोजित सुराज यात्रा में आमजन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आए दिन रसोई गैस को लेकर लोगों की शिकायतें मिल रही हैं एजेंसी संचालकों द्वारा गरीबों के हितों पर डांका डालने की बात सामने आ रही है,एवं उन्हें गैस न मिलने की शिकायतें भी आ रही है, राज्यसभा सांसद ने कहा कि मेरे द्वारा एजेंसी संचालकों से इस पर बात की जाएगी और यदि कोई संतुष्ट जनक जवाब सामने नहीं आता तो वो कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठेंगे एवं जब तक एक- एक गरीबों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक बैठे ही रहेंगे। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने बुधवार को सेमरिया की सभा मे एक बड़ा एलान किया है उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय राव रणवहादुर सिंह की प्रतिमा लगाये जाने हेतु दो लाख रुपये देने की घोषणा की है । वंही कार्यक्रम में मौजूद जनभागीदारी के पूर्व अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आमजनों से अवगत कराते हुये गरीबों को जमीन का मालिकाना हक और अन्य पेचिदगियों को दूर कराने राज्यसभा सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया है । साथ ही कुछ कतिपय लोगों द्वारा बीजेपी के साथ छल किये जाने के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुये उन्हे चेताया भी है , मालिक ने कहा कि बीजेपी किसी के साथ भेदभाव नही करती सबका साथ सबका विकास करती है लेकिन समाज में कुछ ऐसे तत्व हैं जो वक्त पर धोखा देते हैं , ऐसे धोखेबाजों को पार्टी रीति नीति से अवगत कराते हुये मुख्य विचारधारा पर साथ देने की अपील की है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये लोकसुराज यात्रा के जिला प्रभारी सुधीर शुक्ल और शुरेष सिंह चौहान ने यात्रा के मकसद पर प्रकाश डाला । इस मौके पर बीजेपी नेता संतोष पाण्डेय भैया बम्हनी , पुष्पेन्द्र सिंह , कुंअर सिंह , रामनरेश मिश्र , महेन्द्र पाण्डेय , भैयन , प्रसन्ने , सीएस , बाबा , मुन्ना , के.के.गुप्ता , डॉक्टर शुरेष द्विवेदी , अखण्ड प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।