सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 55टीमों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के पश्चात तीन टीमों का स्कोर बराबर रहा। विशेष प्रश्नों के आधार पर मार्किंग करने पर पुनः स्कोर बराबर रहा। तत्पश्चात भोपाल से अतिरिक्त प्रश्न मगाने के पश्चात प्रथम स्थान पर गॉड वैली मेढ़हूली द्वितीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तथा तृतीय स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी की टीम ने प्रतियोगिता में अपना स्थान अर्जित किया।प्रथम स्थान प्राप्त टीम को 24अक्टूबर को राज्य स्तर पर शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। परिणाम की घोषणा बाद प्रथम टीम को 3000रुपया द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 2100रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 1500रुपए के पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ फारेस्ट आरपी शुक्ला प्राचार्य एसएन त्रिपाठी जिला क्विज मास्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल , सुधांशु वर्मा , विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।