enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में मद्य निषेध सप्ताह में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन......

सीधी में मद्य निषेध सप्ताह में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी लगाकार लोगों को मद्यपान एवं नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा किया गया।
कलेक्टर श्री खान ने कहा कि मद्यपान एवं नशीली दवाओं का उपयोग हमारे जीवन के लिए हर प्रकार से नुकसान दायक है। इससे न केवल हमारे स्वस्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती है। कलेक्टर ने कहा कि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना के लिए हमें मद्यपान और नशे की प्रवृत्ति का त्याग करना होगा। कलेक्टर द्वारा जिले वासियों से नशे के विरूद्ध इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग देने की अपील की गई है।
मद्यपान तथा नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव
शराब का अत्यधिक सेवन करने से गुर्दे एवं लीवर खराब हो जाते है, मुख में छाले पड़ जाते है, अल्सर तथा पेट का कैंसर हो जाता है। इसके साथ ही ह्दयघात का भी खतरा बना रहता है। धूम्रपान से फेफड़े खराब हो जाते हैं। तम्बाकू सेवन से कैंसर का अत्यधिक खतरा रहता हैं। गुटखा, बीड़ी, सिगरेट इसके मुख्य कारण है। हेरोइन, ब्राउन शुगर, मानव शरीर को सुप्तावस्था में लाने वाले नशीले पदार्थ है, इनका उपयोग मानव शरीर के लिए सबसे ज्यादा घातक हैं। कोकीन, चरम, अफीम, ये उत्तेजना लाने वाले मादक पदार्थ हैं इनकी लत लगे तो, छोड़ना मुश्किल होता है। गांजा, भांग, एल.एस.डी. ये भ्रमित करने वाले मादक पदार्थ हैं इनके न मिलने पर शारीरिक बेचैनी होती है। नशीली औषधियों का अत्यधिक सेवन करने से अनेक बीमारियां जन्म लेती है, जो कुछ समय बाद मृत्यु का कारण बन जाती है।
जागरूकता कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सामाजिक न्याय विभाग आनन्द सिंह राजावत, अभिव्यक्ति संस्था से कमल श्रीवास्तव सहित सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment