पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- आगामी दुर्गोत्सव को देखते हुए पुलिस थाना मझौली में उपखंड अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल,तहसीलदार वी के पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर के शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश तिवारी ,थाना प्रभारी सतीश मिश्रा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र सिंह भदोरिया एवं गणमान्य नागरिक व दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्य/ पदाधिकारियों की उपस्थिति में थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए दुर्गा उत्सव समिति एवं आयोजकों को सुझाव एवं निर्देश दिए गए वहीं लोगों से सुझाव भी मांगा गया जिस पर लोगों द्वारा सुझाव दिया गया कि दुर्गोत्सव के समय मझौली बाजार में भीड़ भाड़ होने से बड़े वाहनों का बाईपास से आवागवन सुनिश्चित किया जाय। नगर क्षेत्र मझौली के कई वार्डों में सड़कों के दोनों तरफ लोगों द्वारा मवेशियों को बांध दिया जाता है जिससे आवागमन प्रभावित होता है और विवाद की स्थिति निर्मित होती है इसी तरह कई जगह सड़क में ही गिट्टी मुरूम का भंडारण किया गया है। जिससे भी आवागमन बाधित होता है जिस पर समाधान जरूरी है उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि दुर्गा पंडालों में डीजे प्रतिबंधित रहेगा धीमी आवाज में भजन कीर्तन छोटे वाद्ययंत्रों से किया जा सकेगा वही दुर्गा आयोजन समिति की यह जिम्मेदारी रहेगी कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे लोगों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा सैनिटाइजर की व्यवस्था किया जाना चाहिए। वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि दशहरा के दिन बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी औपचारिक कार्यक्रम कर रावण दहन किया जाएगा। एस डी ओपी पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाकर दुर्गोत्सव मनाने की अपेक्षा की गई है वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव की सुझाव दिए गए।