सीधी (ईन्यूज एमपी)- विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज गांधी-शास्त्री जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री पटेल ने इस अवसर पर ग्राम लिलवार में आयोजित जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचार संपदा और दर्शन में वैश्विक समस्याओं का समाधान छिपा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी भविष्य है। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, आज उसका अनुसरण करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। श्री पटेल ने कहा कि हम स्वयं से शुरू कर उनकी शिक्षा का अनुपालन और उसके अनुसार अपना आचरण कर ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी अल्पकाल के लिए प्रधानमंत्री बने लेकिन उन्होंने राष्ट्र को महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। शास्त्री जी का मंत्र 'जय जवान-जय किसान' आज पहले से भी ज्यादा प्रासंगिक है। भाजपा ने सब चौपट कर दिया -------------------------------------- श्री पटेल ने कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश में अर्थव्यवस्था को चौपट कर महंगाई वह बेरोजगारी को बढ़ाया। रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,खाद्य सामग्री,दवाइयां एवं आवश्यक सामग्रियों की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि कर नौजवानों को बेरोजगार करने का काम किया। श्री पटेल ने आगे कहा कि किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा, नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा एवं आमजन महंगाई से परेशान हैं। भाजपा कि केंद्र व राज्य सरकार ने सरकारी भर्तियां प्रतिबंधित कर रखी है। स्थानीय निवासियों को उद्योग में भी नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है । विधायक श्री पटेल ने आगे कहा प्रदेश में आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं । महिला अत्याचार,बलात्कार,हत्या अपहरण के अपराधों में प्रदेश अव्वल स्थान पर है। माफिया राज हावी है, भूमाफिया, खनिज माफिया,दवाई माफिया, गुंडा माफिया, सरकार के संरक्षण में चल रहा है। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने भाजपा की केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार हैं, पिछले एक वर्ष से देश की सीमा पर अपनी सही मांगों के लिए संघर्षरत किसानों को सुनने का भाजपा सरकार के पास समय नहीं है। काले कृषि कानून थोपे जा रहे हैं, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को इसे इन कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूरा प्रदेश विद्युत की समस्या से जूझ रहा है लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है। सिहावल की जनता मेरा परिवार -------------------------------------- पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद के द्वारा लगाए गए बेबुनियाद आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पूज्य पिताजी ने 35 वर्ष सार्वजनिक जीवन में जन-जन की सेवा की है और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए सिहावल क्षेत्र की जनता जो कि मेरा परिवार है उनके हर दुःख में मैं खड़ा हूं। श्री पटेल ने कहा डेढ़ वर्ष तक मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ उसमें जनहित के लिए सिहावल विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार अतिरिक्त आवास योजना स्वीकृत करने दूरस्थ अंचलों में सड़कों का जाल बिछाकर पेयजल की व्यवस्था विद्युतीकरण पात्र बीपीएल परिवारों कोई योजना का लाभ दिलाना वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य अन्य जन हितेषी योजना का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया है। श्री पटेल ने कहा क्षेत्र की जनता अंधेरे में नहीं रहेगी वह स्वयं तो एयर कंडीशन में रहती है लेकिन क्षेत्र की जनता अंधेरे एवं गर्मी में नहीं रहेगी इसके लिए पिछले कई महीने में अनेक बार धरना -प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया एवं विद्युत की समस्याओं को कुछ हद तक दूर भी कराया है।उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब का घर नहीं उजड़े व भूमिहीन को वासस्थान का पट्टा प्राप्त हो। इस कार्य प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। संगोष्ठी में विद्वानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अतिथि नहीं भविष्य भी विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला इस अवसर पर लोक गायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा प्रेरक गांधी जी के प्रिय भजनों की सस्वर वंदना भी की। 30 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन ,,, कार्यक्रम से पहले कमलेश्वर पटेल ने सिहावल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिलवार में 20 लाख रु की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन एवं 10 लाख रु की राशि से निर्मित स्कूल की बाउंड्री वाल के निर्माण का भूमि पूजन किया । कार्यक्रम में अनेक विद्वानों ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। ----