सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एस.एस. सोलंकी ने बताया है कि आईएफएमआईएस परियोजना अंतर्गत सभी शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाइल (प्रोफाइल, फेमिली डिटेल, नॉमिनी डिटेल, एड्रेस एवं मिसलेनियस डिटेल) अपडेट कराये जाने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। किन्तु विभाग द्वारा उक्त कार्य में रूचि न लेने के कारण कोषालय सीधी की प्रगति काफी पिछड़ी हुई है। ईएसएस अपडेट ना रहने से शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्त होनें अथवा मृत्यु होनें की स्थिति में पेंशन, परिवार पेंशन एवं अन्य स्वत्वों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब होता है। उन्होंने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लेख किया है कि कार्यालय अंतर्गत समस्त शासकीय सेवकों की शत-प्रतिशत ईएसएस प्रोफाइल अपडेट करवायें एवं कोषालय में प्रोफाइल की क्रास चेकिंग भी करवायें तथा प्रगति की रिपोर्ट दिनांक 05.10.2021 तक निर्धारित प्रारूप में कोषालय को उपलब्ध करावें। समस्त शासकीय सेवकों की शत-प्रतिशत ईएसएस प्रोफाइल अपडेट न होने की स्थिति में कोषालय में किसी भी प्रकार के देयक स्वीकार्य नहीं किये जावेंगे।