सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के बहरी क्षेत्र अंतर्गत गोडाही गांव में इन दिनों एक मगरमच्छ आतंक का पर्याय बना हुआ है, हालांकि अभी तक उसके द्वारा किसी तरह का नुक़सान किसी को नहीं पहुंचाया गया है लेकिन गांव में मगर कि उपस्थित से डर का माहौल है, क्षेत्र संचालक वाई.पी. सिंह द्वारा सोन घड़ियाल कि टीम को अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि सोन घड़ियाल अभ्यारण जोगदह से पलायन कर एक मगरमच्छ गोडाही गांव में स्थित एक तालाब में रह रहा है। जिससे गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है, इस बारे में जब क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व वाय पी सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सोन घड़ियाल की टीम को अलर्ट कर दिया गया है, लेकिन जब तक मगर पानी के भीतर है उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सकता जैसे ही मगर पानी के बाहर आता है तो उसे पकड़ कर वापस सोन घड़ियाल में ले जाया जाएगा। गांव के सरपंच को इस बारे में अवगत कराते हुए सोन घड़ियाल के अधिकारियों का नंबर दे दिया गया है और जल्द ही मगर का रेस्क्यू किया जाएगा।