सीधी(ईन्यूज एमपी)- केंद्र सरकार द्वारा लाये गये देश में किसानो के खिलाफ तीन क्रषि काले कानून के विरोध में दिल्ली के सीमा पर नौ महीने से धरने पर बैठे किसान और उनके समर्थन में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भाकपा और एम एल पी आई समर्थित किसान संगठनों द्वारा चुरहट में कामरेड आनंद पांडेय एवं कामरेड बद्री मिश्रा के नेतृत्व में चुरहट नये बस स्टैंड से (चार किलोमीटर ) तहसील न्यायालय तक रैली निकाल कर आमसभा का आयोजन किया गया, तीनों कृषि कानून का विरोध किया गया ! आमसभा को संबोधित करते हुए कामरेड आनंद पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस कानून के माध्यम से देश के किसानो को खेतिहर मजदूर वनाना चाहतीं हैं और किसानों को उद्योग पतियों का गुलाम बनाना चाहती है ! सरकार देश के उद्योग पतियों के दवाव में उक्त कानून वापस नहीं ले रही है ! एम एल पी आई के राज्य संयोजक और क्रांतिकारी नेता कामरेड वद्री मिश्रा ने कहा केंद्र सरकार के कारपोरेट नीतियों के कारण बेहतासा महंगाई बढ़ रही है और सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने का कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है !काम वद्री ने कहा कोरोना काल उद्योग पतियों की आय में चार सौ गुना बढ़ोत्तरी हुई और चार करोड़ लोगों की नौकरी चली गई ! किसान सभा के महासचिव कामरेड इंद्रभान सिंह ने कहा सरकार मंडी वंदकर किसानों की फसल को औने-पौने दाम पर उद्योग पतियों को मुनाफा कमाने का माध्यम बनाना चाहती है ! आम सभा को कामरेड मानिक लाल साकेत , कामरेड लालबहादुर पटेल , कामरेड महेश पटेल ने भी संबोधित किया ! उक कार्यक्रम में कामरेड महेंद्र सेखर साकेत , पुष्पराज मिश्रा ,हुववलाल साकेत ,विजय पटेल , जगदीश प्रसाद पाण्डेय ,राज वहोर साकेत , सुंदर लाल साकेत ,प्रयाग गोंदिया वाई , रामकली ,कला वती ,सुखरनिया हीरा वाई एवं यूथ फेडरेशन और अन्य सैकड़ों साथी उपस्थित थे !