enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में फिर भड़का पुलिस के प्रति आक्रोश, सैकड़ों ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट....

सीधी में फिर भड़का पुलिस के प्रति आक्रोश, सैकड़ों ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में लगातार पुलिस की छवि धूमिल होती जा रही है और आये दिन लोग पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पंहुच रहे है और अपनी समस्याए वरिष्ठ अधिकारियो को सुनते है कभी सामान्य तरीके से तो कभी उग्र प्रदर्शन से......l

आज सीधी जिले में एक बार फिर इसी तरह का दृश्य देखने को मिला जब जिले के कमार्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत उकरहा गांव से सैकड़ो की संख्या में पंहुचे ग्रामीणों द्वरा कलेक्ट्रेट कार्यालय में रास्ता जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबजी की और गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक आदिवासी व्यक्ती की मौत की रिपोर्ट पुलिस द्वारा न लिखने की शिकायत कलेक्टर सीधी को की |

ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पंहुची आदिवासी महिला सीता देवी कोल ने अपने आवेदन में कहा है की विगत दिनों उसके पति रमेश कोल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, मौत से पहले उसका पति घर से सामान और बर्तन लेकर कुछ लोगो के साथ मुर्गा पार्टी करने गया था और फिर लापता हो गया, जिसके बाद काफी तलास के बाद भी वह नही मिला लेकिन लापता होने के तीसरे दिन जिस जगह पर उसकी लाश मिली वंहा पहले वह वहा नही थी तलाश के दौरान उसके तथा परिजनों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा गया था बावजूद इसके पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिख कर मामले को दुर्घटना बताया जा रहा है|

ग्रामीणों के साथ आई महिला द्वारा कहा गया की पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने से वों दुखी है और पुलिस द्वारा जबरन मामले को दुर्घटना साबित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकी जिन लोगो का साथ उसका पति गया था उनमे से कुछ लोग उन्हें धमकी भी दे रहे है |

Share:

Leave a Comment