enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान आज, सीधी जिले में 205 केन्द्रों में होगा वैक्सिनेशन.....

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान आज, सीधी जिले में 205 केन्द्रों में होगा वैक्सिनेशन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे ने जानकारी देकर बताया है कि कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान अंतर्गत आज 27 सितम्बर 2021 को जिले के 205 केन्द्रों में वैक्सिनेशन होगा।

कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 27 सितंबर तक जिले के शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड टीका का प्रथम डोज लगवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रविवार को सिहावल क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया गया। इसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर 27 सितंबर को लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम सीएचसी रामपुर, सीएचसी चुरहट, पंचायत भवन बोकरो, पोड़ी, बड़खरा 734, पचोखर, कपुरी बदौलियान, अमरपुर, हर्दिहा पवाई, मोहनिया, बुढगौना, अमिलई, खारा, भरतपुर, कपुरी कोठार, अगडाल, डिठौरा, घुघुआ, झाला, चोरगडी, बाघडखास, रैदुअरिया कला, हनुमानगढ़, बेल्दह, भितरी, पडखुरी 588, कुआ, झलवार, झगरी, खैरा, पोस्ता, बडेसर, पैपखरा, ईटहा, रतवार, मौरा, कुशमहर, जमुनिहा नं. 2, सतोहरी, उमरिहा, रिमारी, खड्डी खुर्द, खड्डी कला, बरौ, दुअरा, सांडा, डढिया, टकटैया, विकासखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र सीधी खुर्द, मधुरी पवाई, रामपुर, कमर्जी, अदयपुर, धुम्मा, उकरहा, लकोडा, झगरहा, देवगढ़, अमरवाह, बढौरा, कुबरी बम्हनी, ऐठी, नौगवांधीर सिंह, जमोडी कला, ओबरहा, पनवार चौहानन, तेन्दुआ, हडबडो, हिनौती, कुकड़ीझर, सरोकला, पड़रा, पिपरोहर, शिवपुरवा, मड़वा, कोचिटा, हडबड़ों, बंजारी, बढ़ौना, खिरखोरी, बघवारी, कठौली, माटा, चौफाल पवाई, खाम्ह, छवारी, बरमानी, उडै़सा, बरम्बाबा, कोचिला, डोल कोठार, सिरसी, पडरी, गांधीग्राम, नेबूहा, सतनरा पवाई, सतनरा बमुरी, गाड़ा बबन सिंह, गाडा लोलर सिंह, पटपरा, सलैहा, कोल्हूडीह, टीकटकला, मवई, बरिगवां, कुस्परी, बघऊ, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत भगवार नई अस्पताल, पिपरहा स्कूल, कोटमा स्कूल, पंचायत भवन गुडुवाधार, रामपुर, भदौरा, गोतरा स्कूल, कतरवार, गैबटा पंचायत भवन, केशलार स्कूल, पंचायत भवन वस्तुआ, कुन्दौर, पनखोरा, हर्दी स्कूल, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत नकझरखुर्द, ओदरा, कुनझुनकला, बरबंधा, देवरी, बारी कोठार, पैगामा आबाद, मटिहनी, चदवाही , पुरानी बहरी, वारपान, खैरहिया टोला डोल, अमडिहा, पीएचसी अमरपुर, पंचायत भवन मुडिका, पटेहराकोठार, महुआर, पमरिया, बड़ागांव, हिनौती, डढि़या, परसवार, हटवा, तिलई, चोराही, कारीमाटी, तरिहा, हटवाखास, हटवादेवार्थ, पहाड़ी, घोघरा, सहजी , दुरवं आबाद प्रा.शा., डमक, बघौड़ी, कुचवाही, जनकपुर, सरदा, ददरीकला, खोंचीपुर, सपही, भितरी, तरका, सजवानीकला, सिहावल, पतुलखी, राजगढ़, कुशियारी, अमिलिया, भनमारी, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत खडौरा, दरिया, देवई, टिकरी, भुमका, मुडहेरिया, कंजवार, मझौली, जमुआ नं. 1, महखोर, सहिजनहा, जोडौरी, बनियाटोला, धुऑडोल, पथरौला, मझिगवां, दादर, खजुरिहा, पनिहा, मडवास, नारो, चन्दौही डोल, बकवा, नदहा, सिलवार, चौहानन टोला, गिजवार, अमहिया, टिकरी, शिकरा, सीधी शहर अंतर्गत संजय गांधी कालेज एवं जिला आयुर्वे अस्पताल सीधी में वैक्सीन लगाई जायेगी।

Share:

Leave a Comment