enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दबंगई पर उतारू हुए फुटपाथ व्यापारी, अतिक्रमण से परेशान हुए छात्र व रहवासी.....

दबंगई पर उतारू हुए फुटपाथ व्यापारी, अतिक्रमण से परेशान हुए छात्र व रहवासी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के संजय गांधी महाविद्यालय के पहले फल, सब्जी व फास्ट-फूड के ठेले अब मुसीबत का सबब बन रहे हैं,और आए दिन छात्रों व आम जन से इनकी तू तू मैं मैं हो रही है और यातायात भी प्रभावित हो रहा है,जिसे लेकर अब आम आदमी प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग कर रहा है।


बता दें कि संजय गांधी महाविद्यालय के पूर्व स्थित तिराहा जिसके बगल में ही केंद्रीय विद्यालय स्थित है एवं वहीं पर आस्था का केंद्र पीपल का पेड़ भी स्थित है जहां पर आए दिन महिलाएं पूजा पाठ के लिए जाती है,और ठीक उसी स्थान पर कुछ दिनों पूर्व एक दुकान से शुरुआत होते होते आज आधा दर्जन से अधिक दुकाने सड़क के दोनों ओर स्थाई रूप से हो गई है, जिसमें फल, सब्जी, फास्ट फूड व जूस के ठेले एवं गोमठिया शामिल है, गरीबों को रोजगार व जीवन यापन का साधन मिले इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा एवं प्रशासन द्वारा दुकानों का अब तक विरोध नहीं किया गया, लेकिन धीरे-धीरे दुकानदारों का रवैया अमानवीय होता देख एवं अतिक्रमण के कारण छात्र छात्राओं को हो रही दिक्कत के चलते अब धीरे-धीरे लोगों के स्वर मुखर होने लगे हैं, यहां पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों द्वारा आए दिन सड़क पर बढ़ा बढ़ा कर दुकानें लगाई जा रही हैं, जिसके कारण उक्त तिराहे पर यातायात प्रभावित हो रहा है, बगल में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी भी आते जाते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, चौराहे पर लगी दुकानों पर तरह तरह के लोग दिन भर बने रहते हैं, साथ ही दुकानदारों द्वारा भी छात्रों व पूजा पाठ करने आने वाली महिलाओं से अभद्रता व झड़प की जाती है। तिराहे पर आए दिन एक्सीडेंट की संभावनाएं बढ़ रही है, बस के इंतजार में बैठे यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इन तमाम बातों को देखते हुए जिला उपभोक्ता विवाद आयोग के सदस्य व कॉलोनी में रहने वाले करौंदिया निवासी एडवोकेट नर्मदा तिवारी द्वारा जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है उन्होंने कहा है कि समस्त कॉलोनी वासी इस अतिक्रमण से परेशान है और अगर समय रहते इस अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।

Share:

Leave a Comment