सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 27 सितंबर तक जिले के शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड टीका का प्रथम डोज लगवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया के सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शनिवार को सिहावल क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया गया। इसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर 27 सितंबर को लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री खान ने केंद्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों से वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक केंद्र पर लक्षित समूह का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व, स्वास्थ्य, जनपद, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा आदि विभागों के अमले को निर्देशित किया कि केंद्रों पर लक्षित नागरिकों का मोबिलाइजेशन कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को महाअभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री खान ने कहा कि कोविड से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगाया जाना आवश्यक है। शासन द्वारा अभियान चलाकर सभी को निःशुल्क टीके लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। हमें भी इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं एवं अपने परिजनों को टीके के दोनों डोज लगाने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा 27 सितंबर 2021 तक 18 वर्ष के प्रत्येक व्यक्ति को टीके का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको ध्यान में रखकर जिले में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर का लाभ लें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। कलेक्टर श्री खान द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की गई है कि टीकाकरण से वंचित नागरिक जिन्होंने कोरोना से सुरक्षा का टीका नहीं लगवाया है, वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर टीका अवश्य लगवाये एवं वे नागरिक जिन्होंने टीका की पहली डोज ले ली है। वे भी निर्धारित समयावधि में द्वितीय डोज लगाकर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएं। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया से 27 सितंबर को आयोजित टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने की अपील की है।