सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों सीधी जिले में ट्रक में मिले 1 करोड से अधिक रुपए के गांजे के आरोपीयों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से इस बार भी 45 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹4 लाख रुपए बताई जा रही है बरामद किया गया है साथ ही एक बिना नंबर की गाड़ी जिससे गांजे का परिवहन हो रहा था जप्त की गई है। दिनांक 22.09.2021 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक सफेद रंग की गाड़ी से लगभग 40-50 किलो गांजा रखे हैं। रीवा से बहरी तरफ जा रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबिर के सूचना की तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना की गई । कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ग्राम कुचवाही के पहले छुपकर इंतजार करने लगी कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की बिना नम्वरी ब्रेज्जा गाड़ी आती दिखी जिसे रुकवाया गया। जो गाड़ी में बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनमें से कार चालक को दौड़कर पकड़ा गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा । पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहित शर्मा पिता द्वारिका प्रसाद शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 टिकरी टोला थाना बुढार जिला शहडोल का रहने वाला बताया तथा भागने वाले अपने साथी का नाम दीपक वर्मन पिता कामता प्रसाद वर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 15 टिकरी टोला थाना बुढार जिला शहडोल का बताया। संदेही रोहित शर्मा के गाड़ी की तलाशी ली गई जो बोरी में बंद पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसे तौलने पर मात्रा 45 किलोग्राम कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार रूपए प्राप्त हुआ जिसे जप्त कर आरोपी रोहित शर्मा तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर थाना लाया गया । थाना लाने के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी रोहित शर्मा ने बताया कि कि अपने दोस्त दीपक वर्मन के साथ उक्त अवैध मादक पदार्थ गाजा उडीसा से ट्रक में मगवाता हूँ. और कभी कभी अपनी इसी गाडी से लेकर आता हूं। अगस्त 2020 में मेरा 10 क्विटल गाजा और कुछ साथी बुढार थाना जिला शहडोल में पकड़े गए है। तथा 4-5 दिन पहले मै और दीपक वर्मन लगभग 12 क्विंटल गाजा नमक के ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से मगवाये थे। जिसे सीधी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। हम लोग थोक में गाजा लाकर रीवा सतना सीधी शहडोल में छोटे बड़े तस्करों से गांजा बिकवाते है। यह 45 किलो गाजा में दिलीप सिंह जादौन पिता भीखम सिंह जादौन निवासी टीकर थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के घर में छुपाकर रखा था वहाँ से उठाकर लाया हूँ। आरोपी के बताए अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुनः उप निरी राकेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सह आरोपी यह 45 किलो गाजा में दिलीप सिंह जादौन पिता भीखम सिंह जादौन निवासी टीकर थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को रीवा से गिरफ्तार कर थाना लाया गया । उपरोक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8, 20(बी), 27 (क), 29 NDPS का प्रमाणित पाए जाने से आरोपी रोहित शर्मा पिता द्वारिका प्रसाद शर्मा उस 27 वर्ष निवासी बाई न. 15 टिकरी टोला थाना बुढार जिला शहडोल के कब्जे से 45 किलो गाजा कीमती करीब 450000/- रूपये तथा एक बिना नम्बरी सफेद रंग की ब्रेजजा गाड़ी कीमती करी ब 10 लाख/- रुपये एक नग नोकिया मोबाईल कीमती करीब 1500/- रूपये तथा 1650/- रूपये नगद जप्त किया गया। तथा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है। पकड़े गए आरोपी रोहित शर्मा तथा फरार आरोपी दीपक बर्मन पर शहडोल पुलिस द्वारा 10-10 हजार का इनाम भी घोषित है। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी बम्हनी उप निरीक्षक पवन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत, प्रधान आरक्षक तिलकराज सेंगर, आरक्षक आजाद खान, मानेंद्र शुक्ला, अभिषेक यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, प्रभात चंदेल, आलोक त्रिपाठी, शिवेंद्र मिश्रा, नीरज पाराशर, आदर्श सिंह , सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।