पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- एकता परिषद के संस्थापक और सर्वोदय समाज के संयोजक प्रसिद्ध गांधीवादी श्री राजगोपाल पीवी जी के आह्वान पर देश भर में 100 जिलों में एक साथ "अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस" 21 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती "अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस"तक शांति एवं न्याय के लिए पदयात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है उसी के तहत गांव गांव जाकर शांति का संदेश दिया जा रहा है। 21 सितंबर को ग्राम जोबा से एकता परिषद जिला इकाई सीधी की संयोजक सरोज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के झंडे बैनर के साथ शान्ति व जल,जंगल,जमीन के संरक्षण को लेकर नारेबाजी के साथ यात्रा प्रारंभ की गई और ग्राम वड़वाही चंदिन धाम में रात्रि विश्राम किया गया।22 सितंबर को ग्राम ठोंगा होते हुए देवरी में यात्रा का विराम हुआ।23 को जमुआ नं02 होते हुए टेंकर तक यात्रा की जाएगी। यात्रा के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए सरोज सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में सामाजिक जागरूकता और सुधार के लिए गांधी विचार दर्शन को लेकर इस यात्रा का कार्यक्रम राज गोपाल जी द्वारा निर्धारित किया गया है। गांधी के रास्ते पर चलकर गांव को कैसे कुशाल बनाया जाए,अपने हक के लिए अहिंसक संघर्ष जल, जंगल, जमीन का कैसे संरक्षण और संवर्धन हो,पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य, शिक्षा और नशा के खिलाफ जागरूकता आए। जागरूकता यात्रा में वर्तमान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पदयात्रा में संवाद किए जाएंगे जिसमें सीधी जिला के विभिन्न गांवों में पदयात्रा निकाली जाएगी। आगे जिन ग्रामों में यात्रा होगी उनमें दियाडोल, जमुआ नं 02, टेंकर,नेबूहा,चमराडोल, करमाई,सेमरिहा, दड़ोर, उमरिया होते हुए यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को मझौली तहसील मुख्यालय में किया जाएगा।